रेवाडी: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। जिले में पिछले एक पखवाड़े में 217 लोग विभिन्न देशों से जिले में आ चुके हैं, जिनमें 206 लाेगाें काे ट्रेस किया जा चुका है।अब नया वैरिएंट ओमिक्रॉन चिंता बना हुआ है। देश के कई राज्यों में दस्तक देने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट है। विदेश से आने वालों को ट्रेसिंग कर उनकाे होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें हाेम क्वारेंटाइन भी कर दिया है। एक सप्ताह क्वारेंटाइन रहने के बाद इनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं, ताकि खतरे का समय रहते पता लगाया जा सके। हालांकि विभाग के लिए 11 लोग चुनौती बने हुए हैं, जिन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका है। विभाग अधिकारियों के अनुसार इनके पते ही गलत मिल रहे हैं।
विभाग की टीम जब पासपोर्ट वेरिफिकेशन के समय बताए गए पते पर पहुंची तो वहां उनका एड्रेस ही गलत मिला। विभागीय अधिकारी का कहना है कि इनको ट्रेस किया जा रहा है। ट्रेस कर उनको होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। इधर, कोरोना से बचाव के लिए अब वैक्सीनेशन और सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। अब हर रोज 1500 से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है।
आज यहां लगेंगे टीके:
विभागीय शेड्यूल अनुसार जिले में गुरुवार को जीएच रेवाड़ी, राजीव गांधी खेल परिसर कोसली, गांव निमोठ, मंदौला, गांव धामलावास, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी नाहड़, सीएचसी बावल, गांव सुलखा, जाट, ततारपुर, नयागांव जाट, यूपीएचसी आंकेड़ा, सेक्टर-4 हुडा डिस्पेंसरी रेवाड़ी, यूपीएचसी कुतुबपुर, यूपीएचसी राजीव नगर, पीएचसी डहीना, पीएचसी जाटूसाना, पीएचसी फतेहपुरी, गांव गिंदोखर, गांव लिसाना, पीएचसी गंगायचा अहीर, पीएचसी धारूहेड़ा, पीएचसी मसानी, सब सेंटर भाडावास, सब सेंटर बिठवाना, सब सेंटर करनावास, सब सेंटर रामपुरा, पीएचसी संगवाड़ी, पीएचसी कसौला, सब सेंटर टांकड़ी, सब सेंटर मोहनपुर, सब सेंटर राजगढ़, सब सेंटर बेरवाल, सब सेंटर भड़ंगी, सब सेंटर खंडोड़ा, पीएचसी बासदूदा, गांव सहारनवास, पीएचसी गुडियानी व पीएचसी बव्वा में बिना अग्रिम बुकिंग के पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। इन केंद्रों पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा और भी केंद्र बनाए गए हैं।
वैरिएंट से बचने के उपाय:
वैक्सीन जरूर लगवाएं।
यदि घर से बाहर जाए तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
अपने हाथों को बार-बार धोते रहें।
हाथों से बार-बार अपने मुंह को ना छूएं।
ओमिक्रॉन के खतरे से बचाव के लिए दोनों डोज जरूरी
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड वैक्सीन ही इसका बचाव है। सभी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लेना अति आवश्यक है। ओमिक्रॉन वायरस के खतरे से बचने के लिए कोविड वैक्सीन लगवाएं और कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन भी करें। जिले में पात्र वयस्क आबादी में से 97.87 फीसदी को सिंगल डोज लग चुकी है। जबकि 65.30 प्रतिशत ने कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लगवाकर सुरक्षा चक्र पूरा कर लिया है। बिना दूसरी डोज लगवाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो सकती। इसलिए वैक्सीन जरूरी है।
– डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, रेवाड़ी।