haryana News: अतिथि अध्यापकों ने कोसली विधायक को खून से लिखा सौंपा मांगपत्र

गेस्ट टीचर सेवा सुरक्षा एक्ट में संशोधन कर नियमित करने की मांग की
कोसली: समस्त अतिथि अध्यापक संघ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नाम कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को खून से लिखकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में गेस्ट टीचर को नियमित करने की मांग की गई है।
समस्त अतिथि अध्यापक संघ संघर्ष समिति के जिला प्रधान नरेश यादव ने लहु से लिखे ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल 8 सितंबर को किए अपने वायदे अनुसार गेस्ट टीचर सेवा सुरक्षा एक्ट में संशोधन करते हुए नियमित किया जाए। जिला प्रधान ने बताया कि साथ ही एक्ट में संशोधन करने की मांग की गई, जिसके तहत अतिथि अध्यापकों को सभी लाभ दिए जाए, जो नियमित अध्यापकों को मिलते हैं। अगर सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं करती है तो आगामी 19 दिसंबर को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश कुमार, कौशल वशिष्ठ, डा. नरेंद्रपाल, मोहनलाल, ईश्वर, नरेश यादव, भरत सिंह, बृजेश, कमलेश, सूरजभान शास्त्री समेत अनेक अतिथि अध्यापक मौजूद थे