बावल: यहां के भगतराम चौक पर एक सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला कर नकदी छीनने के मामले में दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों में रोष है। 14 दिसंबर को स्थानीय विश्राम गृह में व्यापारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक के बाद व्यापारी पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। व्यापार मंडल के प्रधान नरेश जेलदार ने कहा कि भगतराम चौक पर दो बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला किया था। एक आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।बैठक में सभी व्यापारियों व दुकानदारों को बुलाया गया है।
बता दें कि बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी मोगली भगतराम चौक के निकट सब्जी बेचते हैं। दस दिसंबर की शाम को दो युवकों ने चाकू से मोगली पर हमला कर दिया था और जेब से 1500 रुपये की नकदी छीन ली थी। बदमाशों ने प्रतिदिन 500 रुपये देने की धमकी भी दी थी। सूचना के बाद बावल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक आरोपित गांव खेड़ा मुरार निवासी अनिल को दबोच लिया था और वारदात में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद कर ली थी। आरोपित का एक साथी मौके से फरार हो गया था। अनिल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। दूसरे आरोपित को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।