रेवाडी: रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जिले में 37 केंद्रों पर हरियाणा पुलिस कांस्टेबल महिला (दुर्गा शक्ति) की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 11 हजार 100 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन महज 35 फीसद अभ्यर्थी ही उपस्थित हुई, जबकि 65 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र गृह जिले में न देकर अन्य जिलों में 250 से 300 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसका सीधा असर अभ्यर्थियों की उपस्थिति पर देखने को मिल रहा है। इससे पहले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में भी अभ्यर्थियों की उपस्थित 50 फीसद से भी कम रही थी। हालांकि अभ्यर्थियों की उपस्थित कम होने का कारण सर्दी के मौसम को भी माना जा रहा है।
जांच के बाद मिला प्रवेश:
जिले में परीक्षा के लिए 37 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 11100 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में 11100 में से केवल 3795 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुई। जबकि 7305 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं। परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, वहीं अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। मुख्यद्वार पर ही अभ्यर्थियों के जूते निकलवाकर जांच की गई तथा उन्हें सिदूर, बिदी और मंगलसूत्र पहनने की छूट दी गई। वहीं अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चेन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन,गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, ईयर फोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लाग टेबल, हेल्थ बैंड, कागज आदि ले जाने पर रोक रही।