Haryana News: किसान आदोलन में मरे किसानों के परिजनो को मिलेगा मुआवजा, मुकदमे होगे वापस : सीएम

हरियाणा: हरियाणा निवास में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सभी जिलों के उपायुक्त शामिल रहे। सीएम की उपायुक्तों के साथ ये 15वीं बैठक थी। बैठक में मंत्री ओमप्रकाश यादव, मंत्री कमलेश ढांडा, मुख्य सचिव संजीव कौशल भी मौजूद हैं।

बैठक के बाद CM ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन खत्म हो गया है, यह अच्छी बात है। किसानों के साथ मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है। जिन मृतकों के नाम है, उनकी वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है। मुकदमों को लेकर डीसी और एसपी रिपोर्ट बनाएंगे। इसके बाद केसों को वापस लेने की जो कोर्ट में प्रक्रिया है, उसे अपनाया जाएगा।
इसके साथ उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा की व्यवस्था को जांचा गया। कुछ उम्मीदवारों को शिकायत थी कि एक ही दिन दो परीक्षाएं है। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं दो हैं वह एक ही सेंटर पर होंगी, जबकि जिन उम्मीदवारों की एक परीक्षा होगी, उनके लिए अलग सेंटर होंगे। इसकी व्यवस्था हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने की है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो मेरा पहले जवाब था, वो ही जवाब अब है।

विधानसभा सेशन शुरू होने से बैठक:
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी उपायुक्तों और मंडलायुक्त की बैठक बुलाकर उनके काम का रिव्यू किया गया। ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले यह बैठक महत्वपूर्ण है।