वारदात में प्रयोग की गई बाइक व चाकू भी किया बरामद
रेवाडी: बावल के पुराना बस स्टैंड के निकट सब्जी की रेहडी लगाने वाले से चाकू दिखाकर मारपीट व नकदी छीनने के मामले में बावल थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव खेडा मुरार निवासी अनिल पुत्र गजराज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त बाइक व चाकू बरामद कर लिया है। जांच कर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी मोगली ने कहा है कि वह पुराने बस स्टैण्ड पर सब्जी की रेहडी लगता है।10 दिसंबर सायं समय करीब 07.00 बजे अपनी रेहडी पर था। उसी समय अनिल पुत्र गजराज निवासी खेडा मुरार तथा उसके साथ दुसरा साथी सुल्फी पुत्र गुगन निवासी खेडा मुरार एक प्लसर मोटरसाईकिल पर आए और बिकानेरी दुकान पर गए। उसके बाद वहां से पल्टा उठाकर लाए और मेरे उपर अनिल ने पलटे का वार किया। बचाव किया तो अनिल ने अपनी जेब से चाकु निकाला कर मेरे हाथ पर चोट मारी और मेरी गर्दन पकड कर निचे गिरा लिया तथा जेब से 1500 रुपये जबरदस्ती निकाल कर भाग गये। बावल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छीना-झपटी व शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज किया था जिसमे एक आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया।
Rewari Crime: मारपीट कर दुकानदार से नकदी छीनने वाला आरोपी चाकू सहित काबू
By P Chauhan
On: December 11, 2021 11:52 AM















