जयपुर/ हरियाणा: OLX पर आर्मी अफसर बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर बदमाश को जयपुर में साबयर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सैंकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है। वह सामान बेचने के बहाने सौदेबाजी करता है। फिर बातों में फंसे लोगों को मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजता है। इसे स्कैन करते ही पीड़ित के खाते से रुपयों का ट्रांजेक्शन बदमाश के खाते में हो जाता है। इसने ज्यादातर ठगी का शिकार आर्मी के जवानों को ही बनाया है।
थानाप्रभारी सतीशचंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुबेर अहमद (38) हरियाणा में नूह मेवात, कलाखेड़ा फिरोजपुर का रहने वाला है। इसी साल 1 जनवरी को जयपुर में रहने वाले जयंत स्वामी की पत्नी ज्योति स्वामी ने जयपुर कमिश्नरेट के सायबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनके बेटे गोपाल ने एक पुराना रेफ्रीजरेटर बेचने के लिए ओएलएक्स (OLX) पर विज्ञापन डाला था। तब शातिर बदमाश जुबेर अहमद ने गोपाल से मोबाइल फोन से संपर्क किया।
खुद को आर्मी में अफसर बताते हुए जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग होना बताया
जुबेर ने अपना नाम रोशन सिंह बताते हुए खुद को इंडियन आर्मी में अफसर बताया। बदमाश ने पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में होना बताया। उसने ज्योति स्वामी के बेटे गोपाल को बातों में फंसा लिया। उससे फ्रीज खरीदने का सौदा कर लिया। शातिर ठग ने ऑनलाइन पेटीएम के जरिए पेमेंट करने की बात कही। विश्वास जताने के लिए क्यूआर कोड गोपाल के मोबाइल फोन पर भेजा। इसको स्कैन करने पर गोपाल के खाते में थोड़ी रकम आ गई।
तब ठग ने दो तीन बार ऐसे ही रकम भेजकर गोपाल को फंसा लिया। फिर कोड स्कैन करने के बहाने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर ज्योति स्वामी के बैंक खाते से 1 लाख से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली। वारदात के बाद ठग का मोबाइल बंद आने लगा। केस दर्ज होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरु की। लेकिन जुबेर का पता नहीं चला। आखिरकार जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर हुई। उनका रिकॉर्ड खंगाला गया।
आखिरकार शातिर ठग जुबेर अहमद को पुलिस ने हरियाणा में मेवात से धरदबोचा। वारदात के खुलासे में हैडकांस्टेबल संजय डांगी, सीताराम, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह व दिलीप ने अहम रोल निभाया। गिरफ्तार हुआ जुबेर अहमद फर्जी बैंक खातों में रकम जमा करवा लेता है। फिर इस रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवाता है। इसके बाद एटीएम और पासबुक की मदद से रकम निकालता है।