धारूहेडा: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत धारूहेडा नगरपलिका मे मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया । भाजपा नेता सतीश खोला ने रिबन काट कर मेले का शुभांरभ किया। उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभांवित करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार नेक नियत व ईमानदारी के साथ योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक को पहुंचाने में अपना दायित्व निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश भर में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्नित किए गए लाभपात्रों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। अंत्योदय मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र अनुसार लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से मूर्त रूप देते हुए आजादी अमृत महोत्सव के तहत अंत्योदय मेला लगाकर पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्नित लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ कर आर्थिक विकास करने में सरकार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पं. दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही है ताकि गरीब से गरीब परिवार को योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के माध्यम से आमजन की आय के स्रोत बढ़ेंगे और युवाओं को अपनी इच्छानुसार व्यवसाय करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ही लोगों को ऋण संबंधी सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणू बाला, नपा सचिव अनिल कुमार, उपचेयरमैन सत्यनारायण, एमई सत्यनारायाण, जेई दीपक, रवि तंवर, राकेश कुमार, दिनेश सैनी, राहुल जोशी, सुरेश सैनी, राजकुमार सैनी, दीपक, हरिमूरत, व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।