रेवाड़ी: आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स तालमेल कमेटी हरियाणा के आह्वान पर आठ दिसंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल में जिला रेवाड़ी की सभी आगंनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियनें शामिल होंगी। तालमेल कमेटी हरियाणा की जिला प्रधान तारा देवी और राजबाला ने बताया कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उनका कहना है कि बार बार ज्ञापन देने व अनुरोध करने के बावजूद सरकार आगंनबाड़ी वर्कर्स की लंबित मांगों पर कोई ध्यान नही दे रही। प्रदेश की 52 हजार के करीब आंगनबाड़ी वर्कर्स भारी समस्याओं का सामना कर रही हैं। इस संदर्भ में 26 नवंबर को प्रर्दशन करके उपायुक्त के माध्यम से सरकार को सूचना दी थी कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आठ दिसंबर से हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन वर्कर्स को 24 हजार रुपये देने, हेल्पर को 16 हजार रुपये देने, वर्ष 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भत्ते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर देने, महंगाई भत्ते का बकाया एरियर भी तुरंत देने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















