रेवाडी: स्थानीय पुलिस ने पार्क में शारीरिक अभ्यास के लिए लगी मशीन चोरी करने वाले आरोपी को मशीन सहित काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव ऊंचा जमालपुर निवासी सुरेन्द्र के रूप में हुई है। गांव बालधन निवासी अजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी की नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम पार्क के अंदर शारीरिक अभ्यास के लिए लगी मशीन उपकरण को एक युवक चोरी करके लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह बताया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मशीन बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।