रेवाडी: सुनील चौहान। हालुहेडा मोड के निकट बिहारीपुर में डा आरकेसिह ईएनटी अस्पताल की ओर से रविवार निशुल्क नाक, कान व गला जांच शिविर लगया गया। शिविर में 104 मरीजोें ने स्वास्थ्य जांच करवाई। डा आरके सिहं ने कहा आधुनिक समय में तरह तरह के खान के चलते तेजी से बीमारियां पनप रही है। ऐसे मे समय समय जांच करवाते रहना चाहिए ताकि बीमारी के गंभीर होने से पहले ही ईलाज करवाया जा सके। शिविर में 104 मरीजो की जांच करते हुए निशुल्क दवाईयां वितरित की तथा बीमारियों से बचने के उपाय बताए।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















