Rewari Crime: बजरंग दल ने मुक्त करवाए 13 पशु, आरोपी फरार
हरियाणा: सुनील चौहान। रेवाड़ी में शनिवार सुबह बजरंग दल सदस्यों का गौ तस्करों से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरा देख बदमाश मौके से फरार हो गए। ट्रक को कब्जे में लेकर 13 पशुओं को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया गया। ट्रक में दो पशु मृत अवस्था में भी मिले। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फरार गौ तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बजरंग दल जिला संयोजक राजीव नगर निवासी गौरव को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गायों को राजस्थान से भरकर मेवात में गौकशी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गौरव अपने साथियों राकेश निवासी उत्तम नगर रेवाड़ी, देवेंद्र निवासी गांव फिदेड़ी, मनीष निवासी राजीव नगर रेवाड़ी व रविंद्र निवासी कान्हावास तुरंत दिल्ली रोड पर मांढैया कट पर पहुंचे।
शनिवार सुबह करीब 5 बजे रेवाड़ी की तरफ से उन्हें एक ट्रक आता हुआ दिखा, इस पर तिरपाल ढका था। शक होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रुकवाने की कोशिश की। इसी दौरान तस्करों ने ट्रक को रोकने की बजाय मांढैया गांव की तरफ मोड़ दिया। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और कुछ दूर आगे चलते ही ट्रक चालक और उसका साथी दोनों ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव ने इसकी सूचना तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को चेक किया तो उसमें ठूंस-ठूंस कर 6 गाय, 1 बैल, 4 बछड़े और 2 बछिया बंधी थीं। एक बछिया और एक बछड़ा मृत मिले। जीवित पशुओं को आजाद कराकर गोशाला भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने फरार गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।