अनियंत्रित ट्राला राव तुलाराम प्रतिमा की ग्रिल से टकराया, बाल बाल बचे यात्री

रेवाड़ी: सुनील चौहान। यहां के नाईवाली चौक पर बृहस्पतिवार की रात को नारनौल की ओर से आ रहा ट्राला अनियंत्रित होकर राव तुलाराम चौक में जा घुसा। हादसे में राव तुलाराम चौक क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर मौजूद पुलिस के जवान व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके पर ही ट्राला चालक को काबू कर लिया और ट्राला को जब्त कर लिया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाल बाल बचे दो कार चालक:
बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे एक ट्राला नारनौल रोड से शहर की ओर आ रहा था। नाईवाली पुल से नीचे उतरने के दौरान चालक ने ट्राला वन-वे रूट पर ले जाने की बजाय बस स्टैंड की ओर मोड़ने का प्रयास किया। आगे बैरिकेड लगे होने के कारण चालक ट्राला से नियंत्रण खो बैठा और सीधी राव तुलाराम चौक को टक्कर मार दी। हादसे में रात को कार में अपने घर जा रहे बजाजा बाजार प्रधान दीपेश भार्गव बाल-बाल बच गए। वहीं एक अन्य कार चालक भी अनियंत्रित ट्राले की चपेट में आने से बचे। हादसे के बाद ट्राला चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन चौक पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पकड़ा गया ट्राला चालक राजस्थान के जिला अलवर के गांव कोथल निवासी सूरज कुमार है। हादसे के बाद चौक पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्पेशल पुलिस आफिसर विजय सिंह की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और ट्राला को अपने कब्जे में ले लिया है।