IGU rewari News: बालिंटियर्स ने नुक्कड नाटक के माध्यम से एड्स बचाव के प्रति किया जागरूक

धारूहेडा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा वर्ल्ड एड्स डे पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई । जिसमें एड्स से बचाव के बारे में अवगत कराया गया । उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि एड्स से बचाव कैसे बचा जा सकता है और अगर एड्स हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है । अगर किसी व्यक्ति को एड्स हो भी जाता है तो भी निजी अस्पताल से उसकी जांच करा सकते हैं और एड्स की जानकारी हॉस्पिटल द्वारा गुप्त रखी जाती है ।

Nukar on Aid day on 02.12.21 उन्होंने लोगो का यह भ्रम भी दूर किया कि एड्स लोगों के साथ बैठने, साथ खाना खाने, खांसी छीक आदि के माध्यम से एड्स नहीं फैलता है । एनएसएस वॉलिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से काफी अच्छा संदेश दिया । लोगों ने उनकी द्वारा अच्छाई का संदेश फैलाने के लिए तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया । नुक्कड़ नाटक की एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा काफी अच्छी तरीके से प्रस्तुति की गई । जिसमें सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने अलग-अलग भूमिका निभाई, जिसमे रविंद्र मदारी की भूमिका में थे, प्रवीण जमूरे, योगेंद्र, वृंदा, उमेश, मंदीप, सीमा ने नुक्कड नाटक की प्रस्तुत किया । यह नुक्कड़ नाटक यूनिवर्सिटी के पास मीरपुर के पास के चौक यूनिवर्सिटी के पास प्रस्तुत किया गया । जिसमें एनएसएस समन्वयक डॉ. करण सिंह, प्रोग्राम अधिकारी श्री सुशांत यादव, भारती, वाईआरसी समन्वयक समृद्धि की उपस्थिति में नुकड़ नाटक किया गया । एनएसएस समन्वयक और एनएसएस अफ़सरो ने भी लोगो को एड्स के बारे में जागरूक किया । समृद्धि ने बताया की अगर एड्स हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है इसे अपने परिवार से बताएं । सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स ने काफी अच्छी भूमिका में नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया ।