चोरी किए 5000 रूपये तथा 43 सिगरेट के पैकेट किये बरामद
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने छत उखाडकर दुकान से नगदी व सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपितो को काबू किया है। आरोतिपो की पहचान उत्तर प्रदेश के जोनपुर जिले के देवाकरपुर निवासी अभिषेक, जिला आजमगढ़ के हनिथारा निवासी ओमप्रकाश व अलवर जिला के गांव ब्रम्धा निवासी विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बास रोड निवासी संजय ने भगत सिंह चौक पर दुकान की हुई है। चार को चोरो छत से उखाडकर दुकान से करीब 15,000 रुपये नकद व हजारो रूपए का सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस आस पास दुकानो में लगे सीसीटी की सहायता से तीनों आरोपितो का काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपितो के पास से चोरी किए 5000 रूपये तथा 43 सिगरेट के पैकेट किये बरामद किए है।
Rewari Crime: धारूहेडा में छत उखाडकर दुकान में चोरी करने वाले तीनो बदमाश काबू
By P Chauhan
On: December 2, 2021 11:43 AM















