रेवाड़ी में वन-वे ट्रैफिक प्रोजेक्ट का ट्रायल हुआ शुरू: एसपी ने लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा

रेवाडी: सुनील चौहान। जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा आज से वन-वे ट्रैफिक प्रोजेक्ट का ट्रायल शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत सभी वाहन शहर के सर्कुलर रोड पर घड़ी की सुई की दिशा में चलेंगे। इस प्रोजेक्ट को फिलहाल आगामी 7 दिसंबर तक एक सप्ताह के लिए परीक्षण के तौर पर चलाया जाएगा। प्रोजेक्ट का ट्रायल शुरू होने पर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री राजेश कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था व पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ उप-पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज भी मौजूद थे।
VAN WAY PHOTO 1
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पिछले काफी समय से शहरवासियों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जिससे निजात दिलाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को परीक्षण के तौर पर एक सप्ताह के लिए चलाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस को छूट रहेगी। यह प्रयोग यातायात की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होता है तो भविष्य में इस प्रोजेक्ट को लागू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि इस ट्रायल के दौरान जारी किये गए निर्देशों का पालन करें। अपने वाहनो को निर्धारित रूट पर ही चलाए। वाहन को कहीं भी अनावश्यक खड़ा ना करें। आवश्यक होने पर निर्धारित स्थान पर या पार्किंग में ही अपने वाहन को खड़ा करें। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट के दौरान नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए चलाई जा रही इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें तथा यातायात के नियमों व दिए गए निर्देशों का पालन करें। गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व गलत जगह पर अपना वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।
VAN WAY PHOTO 4
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम जन को इस प्रयोग के सन्दर्भ में सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रयोग के पहले दिन लोगों को वन-वे रूट की जानकारी दी गई और उन्हें निर्धारित की गई दिशा से ही वाहन चलाने का आग्रह किया गया। वन-वे के दौरान शहर में जाम की स्थिति नहीं रही। सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
इस प्रकार रहेगा वन वे- रूट
वन वे रूट प्रोजेक्ट के तहत झज्जर रोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को अब सर्कुलर रोड पर घड़ी की सुई की दिशा में आजाद चौक, धारूहेड़ा चुंगी, लियो चौक, अम्बेडकर चौक, बस स्टैंड, बावल चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, नाईवाली चौक, कानोड गेट व रेलवे स्टेशन के सामने से चलना होगा। इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली बसें रूट के अनुसार बावल चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव चौक, आईओसी चौक, राजेश पायलट चौक से होते हुए अभय सिंह चौक से निकलेंगी तथा दिल्ली की तरफ से आने वाली बसें अभय सिंह चौक से धारूहेड़ा चुंगी होते हुए बस स्टैंड जाएंगी। जयपुर से आने वाली बसें आईओसी चौक, राजेश पायलट चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड जाएंगी। इसके अलावा बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसें नाईवाली व बावल चौक की तरफ से निकलेंगी।