Rewari crime: कई सालो से फरार चल रहे तीन उद्घोषित अपराधी काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने कई सालो से फरार चल रहे तीन उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी कड़ी में सीआईए रेवाडी की पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्फर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव डयोठाना निवासी चरण सिंह के रूप में हुई है। इन्चार्ज पीओ सैल रेवाड़ी एएसआई राजबीर सिंह के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2017 के ओवर लोड के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी चरण सिंह पुत्र बाबुलाल निवासी डयोठाना जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी प्रकार सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2016 में पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे तीसरे उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान नूंह जिले के गांव पिनगवा निवासी दिलशाद के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया उक्त मामले में पुलिस ने इससे पहले रविवार को दो उद्घोषित अपराधियों इरशाद व इरफ़ान को गिरफ्तार किया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने मामले में संलिप्त तीसरे उद्घोषित अपराधी दिलशाद पुत्र इस्लाम निवासी पिनगवा जिला नूंह को काबू करके आगामी कार्रवाई हेतु थाना बावल पुलिस के हवाले कर दिया है। इसी कड़ी में थाना जाटूसाना पुलिस ने एक बेल जम्पर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान झज्जर जिले के गाँव तुम्बाहेड़ी निवासी मनोज के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2019 के एनआई एक्ट के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी मनोज पुत्र जयभगवान निवासी गाँव तुम्बाहेड़ी जिला झज्जर को गिरफ्तार कर लिया है।