Cyber Fraud: सहायता का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदला, लगाई 43 हजार रुपये की चपत्
कोसली: सुनील चौहान। स्थानीय बाजार स्थित एक एटीएम बूथ पर एक शातिर युवक ने मदद का झांसा देकर जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 43 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद उन्हें एटीएम कार्ड बदलने का पता लगा। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोसली थाना में दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जिला झज्जर के गांव धारोली निवासी सतीश कुमार ने कहा है कि वह सोमवार को कोसली आए थे। कोसली स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर अपने खाते से रुपये निकालने के लिए गए थे। एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर बूथ में खड़े एक युवक ने मदद का झांसा देकर उनका कार्ड ले लिया। बातों में उलझा कर युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। सतीश कुमार भी एटीएम से वापस चले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक खाते से 15 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। इसके बाद 25 हजार और तीन हजार रुपये और निकाल लिए गए। इसके बाद उन्हें एटीएम कार्ड बदलने के बारे में पता लगा। शातिर युवक ने उनके खाते से 43 हजार रुपये निकाल लिए। सतीश कुमार ने मामले की शिकायत कोसली पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।