रेवाड़ी, 30 नवंबर: सुनील चौहान। हरियाणा राज्य प्रवासी नागरिक मंच जयपुर द्वारा 28 नवम्बर को हरियाणा भवन में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाण की ओर से लावणय फाउडेशन के राष्ट्रिय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले कलाकारो का चयन किया गया। हरियाणा की ओर से हरियाणवी संस्कृति पर आधारित ओत पोत नृत्य गायन , संगीत जैसी विधा में हरियाणवी संस्कृति का परचम खुब फहराया
स्मरण रहे की हरियाणा राज्य प्रवासी नागरिक मंच जयपुर द्वारा दीवाली मिलन समारोह कला एंव संस्कृति उत्सव कोविड 19 के चलते 28 नवम्बर को मनाया गया कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना के साथ किया गया लावण्या फाउडेशन रेवाड़ी के कलाकारों झम्मन सिंह सैनी , विवेक यादव , अंकुर खेर, रोहित सैनी, संगीता, सागर सैनी, प्राशी, पुर्वी, ललीत वर्मा, अंजली, प्रिया, सलोनी, साहिल, आरती , शालिनी , निर्मला, नीतू , मयंक सैनी, अरमान, ललीत, पंकज, गोविन्द्र गजानन्द, कपिल सैनी द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य ,रागनी व लघु नाटिका की प्रस्तुत दी गई ।
इस उत्सव में रेवाडी के कलाकारो ने हरियाणवी संस्कृतिक का प्रसार करते हुए अनेकता मे एकता का संदेेश दिया। समारोह मे मुख्य अतिथि श्री जे एस बलारा ,डायरेक्टर जयपुर एयरपोर्ट रहे। कार्यक्रम मंे दीप प्रज्वलन के पश्चात कॉविड महामारी में जो सदस्य जीवन त्याग कर गए उन सब को श्रद्धांजलि दे कर संस्था के संस्थापक स्वर्गीय डाक्टर ज्ञान चंद शर्मा जी को को याद किया , कार्यक्रम का संचालन कैप्टन जलज वत्स ने किया । मंच की ओर से सभी कलाकारो को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष श्री गजराज सिंह चौधरी ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की समाप्ती पर महासचिव श्रीमती कमला वत्स ने सभी का धन्यवाद किया।
लावण्या फाउडेशन के प्रधान भगवान सिह ने अनिल कौशिक, नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाण का आभार जताया की उनके मार्गदर्शन में रेवाडी की टीम ने अलग अलग राज्यो मे हरियाणवी संस्कृति का प्रचार प्रसार किया।