– हरको बैंक चेयरमैन डा.अरविंद यादव व डीसी यशेंद्र सिंह ने बावल में किया अंत्योदय मेले का अवलोकन
– पीपीपी के माध्यम से चिह्निïत लाभार्थियों को दिया जा रहा है योजना का लाभ
रेवाड़ी, 30 नवंबर: सुनील चौहान। केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित करने में अपना दायित्व निभा रही है। पं. दीन दयाल उपाध्याय की सकारात्मक सोच को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से मूर्त रूप देते हुए आजादी अमृत महोत्सव के तहत अंत्योदय मेला लगाकर पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में रेवाड़ी जिला के बावल में दो दिवसीय अंत्योदय मेले में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्निïत लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है।
मंगलवार को प्रात:कालीन सत्र में हरकोबैंक के चैयरमैन डा. अरविंद यादव व सांयकालीन सत्र में डीसी यशेंद्र सिंह ने अंत्योदय मेले का अवलोकन करते हुए सरकार की जनहितकारी नीतियों से आमजन को अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश भर में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्निïत किए गए लाभपात्रों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। अंत्योदय मेले में 16 विभागों के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र अनुसार लाभार्थियों को देने में अपनी जिम्मेवारी निभाई।
पं. दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही सरकार : डा. अरविंद
अंत्योदय मेले का अवलोकन करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पं. दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच थी कि समाज में कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं का पात्र बनने से वंचित न रहे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं का प्रभावी रूप से लाभ मिले। इसी सोच को मूर्त रूप देने का कार्य मौजूदा सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के माध्यम से आमजन की आय के स्रोत बढ़ेंगे और युवाओं को अपनी इच्छानुसार व्यवसाय करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ही लोगों को ऋण संबंधी सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही है।
प्रशासन प्रभावी रूप से अंत्योदय मेले का पात्र लोगों तक पहुंचा रहा है लाभ : डीसी
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के माध्यम से पात्र लोगों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पं.दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सकारात्मक सोच है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से देकर उसकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए उसे मुख्यधारा में लाया जा सके।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि ये मेले जिले के प्रत्येक खंड में लगाए जाएंगे। सरकार का मेले लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाया जा सके और जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार का यह भी उद्देश्य है कि विकास की दौड़ में पीछे रहे लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने मेले में योजनाओं का लाभ लेने के लिए आए लोगों बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगे अंत्योदय मेले के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक महावीर प्रसाद, एसडीएम बावल संजीव कुमार व एसडीएम कोसली होशियार सिंह ने परिवार पहचान पत्र अनुरूप चिन्हित किए गए लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणु बाला व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Rewari News: अंत्योदय मेले के तहत पं. दीन दयाल उपाध्याय के सपनों का साकार कर रही सरकार : चेयरमैन डा.अरविंद यादव
By P Chauhan
On: November 30, 2021 12:15 PM















