Rewari:
9 दिसंबर को झज्जर में जननायक जनता पार्टी के जन सरोकार दिवस के रूप में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रेवाड़ी में आयोजित की गई। बैठक में बतौर प्रभारी राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व संसदीय सचिव अनीता यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक चौ गंगाराम व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव मौजूद रहे। जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल ने की। कार्यकर्ताओ ने प्रभारियों व नवनियुक्त किसान प्रकोष्ठ से राजेंद्र बनीपुर, खेल प्रकोष्ठ से विक्रांत जांगड़ा, व्यापार प्रकोष्ठ से सुधीर चौधरी व टपरीवास प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बब्लू सपेरा का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।
पूर्व संसदीय सचिव अनीता यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। आपकी मेहनत से ही आज दुष्यंत चौटाला सरकार में भागीदार हैं। आज के दौर में युवाओं की भूमिका अग्रणी है। इसलिए हर युवा पार्टी का सकारात्मक प्रचार करे व ज्यादा से ज्यादा संख्या में झज्जर पहुंचे। वहीं पूर्व विधायक गंगाराम ने कहा कि पार्टी के हर कार्यक्रम में रेवाड़ी की भूमिका अग्रणी रही है, इसे कायम रखें।
प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि कोरोना के कारण काफी समय पार्टी की गतिविधि नहीं हो पाई। अब पार्टी का हर साथी सक्रिय भूमिका अदा कर ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं व स्थापना दिवस के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो से सम्पर्क करे।
जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा झज्जर में आयोजित स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा, जिसमें रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी। झज्जर पड़ोसी जिला होने के कारण हमारी जिम्मेवारी भी बड़ी है। इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 8 दिसंबर तक प्रत्येक साथी मेहनत करें। कार्यक्रम को सफल बनाने व कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी लगाने के लिए हल्का स्तरीय मीटिंगों का आयोजन भी किया गया जाएगा।
इस मीटिंग में प्रदेश कार्यकारिणी, विभिन्न प्रकोष्टो के जिला संयोजक, जिला कार्यकारिणी के सदस्य व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।