धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआईए धारूहेड़ा ने अवैध हथियार रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव बनबीरपुर निवासी ललित उर्फ सैम के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि ललित उर्फ सैम पुत्र विरेन्द्र अपराधी किस्म का लडका है तथा अवैध हथियार रखता है। वह आज भी अवैध हथियार लिए हुए नंदरामपुर बास गाँव में बांध के पास खड़ा है। सीआईए धारूहेड़ा की टीम रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो बताए के हुलियानुसार एक लड़का खड़ा दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को सामने देखते ही वह लड़का भागने लगा। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस लड़के को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम ललित उर्फ सैम पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी गाँव बनबीरपुर जिला अलवर राजस्थान बतलाया। इसके बाद पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















