बावल: सुनील चौहान। गांव लालपुर में खेत में काम कर रहे किसान अभय सिंह पर गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी व डंडों से हमला कर दिया। किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया हुआ है। थाना कसोला पुलिस को दी शिकायत में अभय सिंह ने बताया कि वह अपने खेत काम रहा था कि इसी बीच गांव निवासी धर्मसिंह, राजेंद्र, सुरेंद्र, नरेंद्र, हिमांशु व अंकित उसके पास आए तथा सभी ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले के चलते वह घायल होकर लहुलुहान होकर खेत में गिर गया। झगडे की सूचना पाकर परिजनों ने उसे रेवाडी ट्रामा सेेंटर मे भर्ती करवाया गया। अभय सिंह का आरोप है महिला सबरमती, निर्मला, पायल व रेखा आए दिन उनके घर आकर उन्हे जान से मारने की धमकी देती रहती है। पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















