शहीद तारा चंद और शहीद जीत राम के नाम पर दो राजकीय स्कूलों का किया नामकरण

रेवाडी: सुनील चौहान। गांव नाहड़ में शनिवार को शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीद एवं पूर्व सैनिक,अर्ध सैनिक कल्याण समिति नाहड़ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहीदों की वीरांगनाओं को शाल भेंट कर सम्मान दिया । इसके अलावा शहीद तारा चंद और शहीद जीत राम के नाम पर दो राजकीय स्कूलों का नामकरण कर उदघाटन किया।

 

Kosli MLA 2 1
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि
पूरा दक्षिणी हरियाणा सैनिकों की खान है,देश की सेनाओं में हर दसवां जवान हरियाणा से है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शहीदों को पूरा मान सम्मान दे रही है। सरकार द्वारा सहायता राशि को बढ़ाकर 20 लाख से 50 लाख किया गया है तथा शहीद परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला के 86 राजकीय विद्यालयों का नाम क्षेत्र के अमर शहीदों के नाम से रखकर सरकार ने वीर सपूतों की शहादत को नमन किया है।
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण
राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि चाहे प्रथम विश्व युद्ध की बात हो या फिर 1962,1965 या 1971 की लड़ाई ,नाहड़ का सैन्य इतिहास पुराना है। उन्होंने कहा कि नाहड़ की मिट्टी ने ऐसे लाल दिये हैं, कि जब भी देश पर कोई आफत आई,तो यहाँ के जवानों ने डटकर मुकाबला किया। ऐसे जवानों को नमन करते हुए आज उन्हें याद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में आजादी के बलिदानियों और आजादी की रक्षा के दौरान हुए शहीदों की शहादत को अमर बनाने के लिए पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। हमारा सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि सभी ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों की गौरव गाथा पब्लिक डोमेन में आए। यहीं वीरों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शहीदों की याद में प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ की लागत से नारनौल के नसीबपुर में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। क्षेत्र के सैन्य इतिहास से जुड़े कोई दस्तावेज अगर किसी के पास उपलब्ध हैं, तो उन्हें स्मारक के संग्रहालय में रखा जाएगा,जिससे युवा पीढ़ी को नई प्रेरणा मिलेगी। आज शहीदों की वजह से देश सुरक्षित है, अगर आजादी को जिंदा रखना है तो संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों और उनके आश्रितों की सुविधाओं को लेकर न केवल अलग से विभाग का गठन किया गया है, साथ ही सैनिक सदन बनाए जा रहे हैं। उन सैनिक सदनों में जिला सैनिक बोर्ड के साथ साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के रिटायर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी बड़े रैंक अधिकारी की व्यवस्था की जाएगी,जिससे पैरा मिलिट्री जवानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि शहीद एवं पूर्व सैनिक,अर्ध सैनिक कल्याण समिति नाहड़ द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर मैं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ।उन्होंने कहा कि वे ऐसे महान देश भक्तों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं। उन्होंने युवाओं की मांग पर गांव नाहड़ में जिम बनाने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि यहां की मिट्टी में देश सेवा का भाव कूट कूट कर भरा हुआ है, यहाँ के वीरों ने परमवीर चक्र,कीर्ति चक्र जीतकर नाहड़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की अहीर रेजिमेंट की मांग को उन्होंने विधानसभा में प्रमुखता से उठाते हुए जमकर पैरवी की है और आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हित सुरक्षित हैं,आज ब्रह्मसोस मिसाइल,पनडुब्बी निर्माण,लड़ाकू विमान आदि का निर्माण देश में होने लगा है, सेना को आत्म निर्भर बनाने का काम मोदी सरकार के कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले रेवाड़ी में आयोजित सैनिक सम्मान रैली में सैनिकों के लिए वन-रैंक वन पैंशन की घोषणा की थी और प्रधानमंत्री बनते ही पूरा कर दिखाया, जिसका लाभ सबसे अधिक अहीरवाल के इस सैनिक बाहुल्य क्षेत्र को मिल रहा है।
भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिली ताकत के बलबूते पर यहॉ की जरूरी मांगो को समय पर पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जज की भूमिका में तो नहीं हैं,बल्कि अच्छे वकील के रूप में निस्वार्थ भाव से इलाके की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र के विकास की बात की जाय तो यहां बिजली विभाग के 2 नए सबडिवीजन,4 पंचायत,2 पावर हाउस और दो अस्पताल बनवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बिजली,पानी के अलावा समय पर किसान की फसल बिक्री हो जाए, ये यहाँ के नागरिकों की प्रमुख मांगें हैं,यह मांगे सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा जरूरत अनुसार पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का किसान भी जिन्दावाद है और यहां का जवान भी जिंदाबाद है। आज सरकार द्वारा विभिन विभागों की 541 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है,जिनका आमजन घर बैठे लाभ उठा सकता है। सरकार द्वारा बिना पर्ची खर्ची के नौकरी दी जा रही हैं, हाल ही में पुलिस विभाग में जिला रेवाड़ी से 47 युवाओ का सबइंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है, जिनमें कोसली विधानसभा क्षेत्र से 14 युवा शामिल हैं,जोकि क्ष्रेत्र के लिए गौरव की बात है।
इस दौरान सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव समाधान का आश्वासान दिया।
समिति के अध्यक्ष हरी सिंह यादव ने मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों का कार्यक्रम में पहुँचने पर स्वागत किया और समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।
इस मौके पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा के राजनीतिक सलाहकार पंडित राज पारिक, बीईओ डॉ रामवतार यादव, इतिहासकार जसवंत प्रभाकर, निवर्तमान उपजिला प्रमुख जगफूल यादव, निवर्तमान जिला पार्षद शारदा यादव, नीलम झोलरी, भाजपा नाहड़ मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला, बाबा गंगा पूरी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, बलजीत यादव,डॉ जयभगवान, रोशनलाल भारद्वाज,प्रदीप शेखावत, प्राचार्य डॉ नरेंद्र यादव,मुख्यअध्यापक संतोष यादव, कार्यक्रम आयोजन समिति के संरक्षक कर्नल सही राम यादव,उपाध्यक्ष महावीर, कोषाध्यक्ष रोशनलाल, सचिव कैप्टन रामकिशन, मांगेराम, बहादुर सिंह, सुरेश कुमार, शिव सहाय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।