रेवाड़ी: सुनील चौहान। अक्सर लोग शौक पूरा करने के लिए चोरी करते है। लेकिन एक युवक अपना कर्ज उतारने के लिए चोर बन गया। उसने अपने ही पड़ौसी की दुकान से दो साथियों के साथ मिलकर 32 मण सरसों चोरी कर ली। सदर पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव नूरपुर निवासी राजेश शर्मा व राजस्थान के अलवर जिले के गांव बलडोद निवासी मोतीलाल के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी संदीप अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी की दुर्गा कॉलोनी गली नंबर-2 निवासी उद्यम सिंह की रेवाड़ी के पटौदी रोड स्थित ITI के सामने दुकान है। दुकान के अंदर उसने कट्टों में भरकर करीब 32 मन सरसों रखी हुई थी। 15 नवंबर की रात उसकी दुकान का ताला तोड़कर आरोपियों ने सरसों चोरी कर ली थी। 19 नवंबर को सदर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। अगले ही दिन शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।
कर्ज तले दबा था राजेश:
डीएसपी पूनम ने बताया कि पकड़ में आए आरोपी राजेश ने कुछ समय पहले तक उद्यम सिंह की दुकान के साथ वाली दुकान किराये पर ली हुई थी। उसकी वजह से राजेश को पता था कि इस दुकान में सरसों रखी हुई है। डीएसपी के अनुसार राजेश पर करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने अपने साथी मोतीलाल व संदीप को चोरी के लिए तैयार किया और फिर 15 नवंबर की दरमियानी रात तीनों ने उद्यम सिंह दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की सरसों चोरी कर ली। आरोपियों ने इस सरसों को बेच दिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से सरसों कहा बेची इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।