धारूहेडा: सुनील चौहान। सिंगल ट्रांसपोट कंपनी में कार्यरत चालक का शव दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित वरूणा कंपनी के पास पेड से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कंपनी आठ लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में यूपी के अमरोदा जिले के गांव शाहुपर निवासी राशिद ने बताया कि उसका भाई नाजिम हाईवे स्थित सिंगल ट्रासंपोट कंपनी में बतौर चालक था। वह 2 नवर को सीईटी कंपनी में टायर लेकर पाटोदी आया था। टायर लेकर गोदाम पर रात लगभग 12:30 के बीच पहुंच गया। दिवाली की छुट्टी होने के कारण ड्राइवर नाजिम सिक्योरिटी गार्ड को बता कर घर पर चला गया । दिनांक 11 नवंबर को वापिस कंपनी आया गाड़ी खाली कराई गाड़ी के अंदर 395 टायर कम पाये गये। गाड़ी की सील टूटी पाई गई पीछे से आधी गाड़ी के टायर सुरक्षित थे। परंतु गाड़ी के अगले हिस्से के टायर कम पाए गए जिसके कारण सिंगल ट्रासंपोर्ट कंपनी प्राथमिकी दर्ज कराना चाहती थी परंतु दर्ज नहीं हो पाई। भाई का आरोप है कि नाजिम ने इस बावत बता दिया था। मैने उसी कहा कि कंपनी में रहना। उसकी 17 नंबर की रात नाजिम से बात हुई वह बहुत घबराया हुआ था। उसने मुझे बताया कंपनी के छह बाबू मालिक मोहित बार-बार प्रताड़ित कर रहे हैं। तुम यहां जल्दी आ जाओ मुझे यहां सब कुछ ठीक नहीं लग रहा यह लोग मेरी हत्या भी कर सकते हैं। जिसमें मालिक मोहित, अशोक, मनीष, रामवीर, प्रदीप, प्रवीण, जे.पी. व महावीर शामिल है। मैने अपने भाई नाजिम से कहा कि वह सुबह आ रहा है। जब 18 नवंबर को उसे फोन किया नाजिम का फोन बंद पाया गया जब वह यहा पहुंचा तो हाईवे पर एक कंपनी की चार दिवारी के अंदर नीम के पेड से शव लटका मिला। सूचना पाकर एफएसएल टीम ने मौका मुआवना किया। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया चालक का शव ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास एक पेड से लटका हुआ मिला था। उसके ने भाई ने कंपनी के कुछ लोगो पर हत्या करके शव को लटकाने का आरोप लगया है। पुलिस ने हत्या के आरोप मे आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















