सुविधा: कोसली से पलवल के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू

कोसली: सुनील चौहान। रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोसली से पलवल के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर कोसली से रवाना होकर पटौदी, बिलासपुर व गुरुग्राम होते हुए पलवल पहुंचेगी। वहीं शाम 4 बजे यह बस पलवल से वापस कोसली के लिए रवाना होगी। पिछले काफी समय से गुरुग्राम व पलवल के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। कोसली क्षेत्र कई गांवों के लोग काफी संख्या में गुरुग्राम व पलवल में नौकरी करते हैं। बसों के अभाव में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई बस सेवा का संचालन शुरू किया है। वहीं रोडवेज प्रबंधन को इस रूट पर बस संचालन शुरू होने के बाद अच्छा मुनाफा आने की उम्मीद है। दैनिक यात्रियों के अनुसार इस रूट से खासकर आई एम टी मानेसर, बिलासपुर, गुरुग्राम ,पलवल फरीदाबाद आदि क्षेत्रों में कार्यरत सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को समय की बचत के साथ अनावश्यक खर्च से भी राहत मिलेगी।
मांग के अनुसार चलाई बस: यात्रियों की मांग को देखते हुए इस रूट पर बस का संचालन शुरू किया गया। यह बस कोसली से पलवल के लिए 9 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। भविष्य में यात्रियों की मांग के अनुसार बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
– दिलबाग सिंह, बस स्टैंड इंचार्ज कोसली