रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाड़ी से मीरपुर, जाट, जाटी, गोकलपुर गांव तक छात्रों के लिए बस सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने बस स्टैंड से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। छात्र आकाश ने कहा कि पिछले दस साल से सुबह साढ़े आठ बजे और दोपहर डेढ़ बजे बस चल रही थी लेकिन रोडवेज प्रबंधन ने पिछले दिनों बस का संचालन बंद कर दिया।
इससे अनेक गांवों के विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इस मार्ग पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय भी है। विश्वविद्यालय जाने का एकमात्र विकल्प बसें हैं लेकिन रोडवेज विभाग ने बसों के फेरे बढ़ाने की बजाए उल्टा बस सेवा को बंद कर दिया। इससे विद्यार्थियों को शहर में अपने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में जाने के लिए अनेक परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मजबूरन विद्यार्थियों को प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बस सेवा को बहाल नहीं किया गया तो विद्यार्थियों की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उधर डीसी ने विद्यार्थियों को इस मार्ग पर जल्द बस शुरू कराने का आश्वासन दिया हैं। इस अवसर पर लोकेश, आकाश, रोहित, केशव, मनीषा, रेखा, पिंकी आदि मौजूद थे।
आईजीयू के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, जानिए क्यों?
By P Chauhan
On: November 18, 2021 10:46 AM














