Sports: हाकी प्रतियोगिता में लड़कियों में झाड़ौदा और लड़कों में कंवाली ने मारी बाजी

रेवाड़ी: शिक्षा विभाग की ओर से चल रहे जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। कंवाली में आयोजित हाकी प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग लड़कियों की प्रतियोगिता में झाड़ौदा ने कंवाली की टीम को 3-2 गोल से पराजित किया। लड़कों की 19 वर्ष आयु वर्ग में कंवाली ने झाड़ौदा की टीम को तीन-दो गोल से जीत हासिल की।

14 वर्ष आयु वर्ग में लड़कों का बाक्सिग में दबदबा: इसी प्रकार 14 वर्ष आयु वर्ग लड़कों की बाक्सिग प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्ग के मुकाबले हुए। 28 से 30 किग्रा में राजकीय उच्च विद्यालय के कृष्ण प्रथम, भारती इंटरनेशनल स्कूल के कविश द्वितीय रहे। 30 से 32 किग्रा में भारती इंटरनेशनल स्कूल के नरदीप प्रथम, यदुवंशी स्कूल के अंशुल द्वितीय रहे। 34 से 36 किग्रा में यदुवंशी स्कूल कोसली के भूपेश प्रथम, रावमावि कोसली के लोकेश द्वितीय रहे। 36 से 38 किग्रा में यदुवंशी स्कूल के ईशांत विजेता रहे। 38 से 40 किग्रा में रावमावि कोसली के भावेश प्रथम, यदुवंशी स्कूल कोसली के ईशांत द्वितीय रहे। 40 से 42 किग्रा में यदुवंशी स्कूल कोसली के ईशांत विजेता रहे। 42 से 44 किग्रा में यदुवंशी स्कूल कोसली के अंशु प्रथम तो रेवाड़ी यदुवंशी स्कूल के अनमोल द्वितीय रहे। 44 से 46 किग्रा में यदुवंशी स्कूल कोसली के ही देव विजेता रहे। 46 से 48 किग्रा में भारती इंटरनेशनल स्कूल के निशान प्रथम, यदुवंशी स्कूल कोसली के हर्षित द्वितीय रहे। 48 से 50 किग्रा में यदुवंशी स्कूल कोसली के भविष्य प्रथम, भारती इंटरनेशनल स्कूल के भारत उपविजेता रहे।