धारूहेडा: सुनील चौहान। गो-तस्करी करने और पुलिस पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में सीआइए धारूहेड़ा ने एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी साद्दिक उर्फ अरशद के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले एक आरोपित को पहले काबू कर चुकी है। आरोपित को पुलिस ने दो दिन रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त की रात को सीआइए रेवाड़ी को सूचना मिली कि एक गाड़ी स्कार्पियो मे मेवाती गैंग है जो चोरी, लूट, गऊकशी की वारदात कर सकते है जो तावडू से धारूहेड़ा होते हुए रेवाडी जाएंगे। सीआइए रेवाड़ी, साउथ रेंज आइजी की टीम ने मसानी के निकट नाकाबंदी कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ थी और गाड़ी में बैठे आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायिरंग कर दी थी। पुलिस की टीमें ने आरोपियो कि गाड़ी को घेर लिया तो वह गाड़ी को छोड़ कर भाग गए थे। धारूहेडा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपित नइम को अगस्त माह में गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरे आरोपी साद्दिक उर्फ अरशद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोतिप पर गुरुग्राम, मानेसर, बिलासपुर, तावडू व महेंद्रगढ में भी गौतस्करी के कई मामले दर्ज हैं।