Fraud: विदेश में बैठे ठगो ने बावल कंपनी से की 39 लाख की ठगी, जानिए कैसे?

रेवाड़ी: सुनील चौहान। साइबर गिरोह ठगी के हर दिन नए नए हथकंडे अपना रहा है। विदेश में बैठे साइबर ठग ने बावल की एक कंपनी को फर्जी मेल आइडी और फर्जी बैंक अकाउंट नंबर भेज कर 38.90 लाख रुपये ठग लिए। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर ने साउथ रेंज थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालैंड स्थित जिस आइएनजी बैंक के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई है उसको फ्रीज कराया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में बावल आइएमटी स्थित वैलरेक्स टेक्नालोजी प्रा. लि. के सीइओ राजीव गुप्ता ने कहा है कि उनकी कंपनी आयल फील्ड उत्पाद बनाती है। अगस्त-सितंबर-2021 में उनकी कंपनी की चीन की कंपनी से डील हुई थी। डील की कुल राशि छह लाख 18 हजार 750 यूएस डालर थी। अक्टूबर में उनकी कंपनी ने चीन की कंपनी के बैंक अकाउंट में बुकिग अमाउंट के तौर पर दस हजार यूएस डालर ट्रांसफर किए थे। दूसरी किश्त के रूप में 51 हजार 875 यूएस डालर (38 लाख 90 हजार 625 रुपये) दिए जाने थे। चीन की कंपनी से उनकी ई-मेल के जरिये बातचीत चल रही थी।

25 अक्टूबर को उनकी कंपनी को चीन की कंपनी के नाम से एक ई-मेल प्राप्त हुई, जिसमें कहा गया था कि पुराने बैंक अकाउंट में कुछ दिक्कत हो गई है। मेल में दूसरी किश्त जमा कराने के लिए नया बैंक अकाउंट नंबर दिया गया था और इसी अकाउंट में रुपये जमा कराने के लिए कहा गया था। कंपनी की तरफ से दो नवंबर को 51 हजार 875 यूएस डालर (38 लाख 90 हजार 625 रुपये) बताए गए नए अकाउंट नंबर में जमा कराए गए थे, लेकिन यह राशि डील करने वाली चीन की कंपनी के अकाउंट में नहीं पहुंची। जांच में पता लगा कि चीन की कंपनी के नाम से फर्जी मेल भेजी गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता लगा कि आइएनजी बैंक हालैंड के एक खाते में धोखाधड़ी करके राशि जमा कराई गई है। साइबर थाना पुलिस ने बैंक को ई-मेल भेज कर अकाउंट को फ्रीज कराया गया है। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की गई है।