धारूहेडा: सुनील चौहान। कमीशन बढाने की मांग को लेकर हरियाणा की पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को कस्बे में सीएनजी को छोडकर सारे पंप बंद रहे। धारूहेडा के सरकारी पैट्रोल पंप पर सुबह से भीड लगी रही। गौरतलब है एसोसिएशन के महासचिव रमेशवर चौहान ने घोषणा की थी हरियाणा के पेट्रोल पंप कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी पैट्रोल पंप सचालक 15 नवंबर को हडताल पर है। लोगो को यातायात मे कोई परेशानी नही झेलनी पडे इसके लिए पहले ही सूचना दी जा रही है। नंदरामपुर बास रोड स्थित राव इंद केसएके पंप सचालक महेश बोहरा ने बताया कि वर्ष 2017 बाद में मिटिंग करके डीजल पर 2.15 तथा प्रेटोल पर 3.20 रूप्ए कमीशन तय किया था। इसी कंमीशन से इनकम टैंक्स, जीएसटी, गाडियों का किराया, पपं पर कार्यरत कर्मियो मानदेय देना पडता है। बढती प्रतिस्पर्धा के चतले धारूहेडा में 30 से अधिक पंप हो चुके है। तेल की खपत कम होने के चलते अधिकाशं पंप बंद होेने के कगार पर हैं। कमीशन बढान की मांग को लेकर सोमवार को हडताल की गई थी। सोमवार को कस्बे में सोर पंप बंद रहे। सुबह मंगलवार को छह बजे पंपो से तेल बिक्री शुरू की जाएगी।