हरियाणा: रोहतक जिले में इन दिनों चोर-लूटेरे, स्नेचरों का गिरोह सक्रिय है। इसी क्रम: में बदमाशों ने एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार की रात को करनाल से राजस्थान लौट रहे दंपती की कार को बदमाश ने हुडा सिटी पार्क के पास लूटा। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यक्ति होटल में कमरा देखने के लिए गया था और उसकी पत्नी कार के नीचे बैठी हुई थी। तभी एक बदमाश जान से मारने की धमकी देकर महिला को नीचे उतार दिया और कार लूटकर वहां से फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ी की खिड़की खोलकर बदमाश घुसा अंदर, डरा कर महिला को नीचे उतारा
राजस्थान के झुंझनु जिले रहने वाले हरीश चौधरी ने बताया कि वह शनिवार को वह किसी काम से करनाल गया था। देर रात वापस लौटते समय रोहतक में हुडा सिटी पार्क के नजदीक एक होटल के सामने अपनी कार रोक दी। कार में हरीश की पत्नी पूनम बैठी हुई थी। इसी दौरान एक युवक वहां पर आया, जो गाड़ी की खिड़की खोलकर अंदर बैठ गया। जिसने महिला को जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से नीचे उतार दिया। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद हरीश होटल से नीचे उतरकर गया, जिसके बाद वारदात का पता चला। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश की तलाश की, लेकिन बदमाश और कार का कोई पता नहीं चला।