धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव महेश्वरी स्थित फर्नीचर शोरूम में फायरिग कर व्यवसायी से लूटपाट के मामलें में तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। हालाकि चार टीमें लूटपाट करने वालें को ढूढने कें लगी हुई है। टीमों की ओर मेवात व अन्य ठीकानो पर दबीश दी गई है।
11 नवंबर की रात हुई थी वारदात:
बता दें कि भिवाड़ी की कृष सोसायटी निवासी मुकेश अग्रवाल ने गांव महेश्वरी में फर्नीचर का शोरूम किया हुआ है। 11 नंवबर की रात को करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने मुकेश अग्रवाल से ढाई लाख रुपये, सोने की एक चेन व तीन अंगूठियां लूट ली थी। बदमाशों ने मुकेश अग्रवाल व उनके दो कर्मचारियों के सिर में पिस्तौल की बट मार घायल कर दिया था और तीन राउंड फायर भी किए थे। वारदात के बाद ही धारूहेडा व भिवाडी के व्यापारियो में रोष व्याप्त है।
अल्टीमेटम 25 तक : शनिवार को व्यापारियों ने एसएचओ सुरेश कुमार को दक्षिण रेंज के पुलिस महानिदेशक एम. रवि किरण के नाम ज्ञापन सौंप बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी। एसएचओ ने व्यापारियों से बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दस दिन का समय मांगा है। व्यापारियों ने कहा कि 25 नवंबर तक यदि बदमाश गिरफ्तार नहीं होते हैं तो 26 नवंबर को दोबारा से महेश्वरी में धारूहेड़ा और भिवाड़ी के व्यापारियों की बैठक होगी और बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा।
लगी हुई चार टीमें: लूटेरो को पकडने के लिए धारूहेडा सीआइए, रेवाडी सीआइए व दो टीम धारूहेडा की लगी हुई है। मेवात में दबीश दी गई है। सीसीटीवी भी खंगाले गए है, लेकिन अहम सुराग नही लग पाया है।
सुरेश कुमार, थाना सेक्टर छह प्रभारी