धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सोहना रोड पर अनूसुचित जनजाति धर्मशाला के पास नाला ओवरफलो होने से सडक पर दूषित पानी जमा हो गया। जलभराव के चलते लोगो को भारी परेशान झेलनी पडी। वही जलभराव में से वाहनो के गुजरने से पानी की बौछारों से दुकानदार भी परेशान रहे। दुकानदारों ने सोहना रोड पर दोनो ओर पानी की निकासी के लिए नपा की ओर से नाला बनाया हुआ है। नाले की नियमित सफाई नहीं होने के चलते बताया कि सोहना रोड पर अनूसुचित जनजाति धर्मशाला के पास नाला शनिवार को नाला अवरूद्ध हो गया तथा सडक पर दूर दूर तक जलभराव हो गया। दुकानदारो ने बताया कि एक ओर जलभराव तथा दूसरी ओर दूषित पानी से उठ रही दुर्गुध दुकानदारों के लिए परेशानी बनी हुई है। जलभराव के चलते दिनभर गुजरने वाले वाहनों से उठ रही बोछारे से दुकानो पर पहुंच रहीे, जिससे वे सभी परेशान है। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया नाले में प्लास्टिक की पन्निया आने से नाला अवरूद्ध हो गया था। पानी की सफाई करवाते हुए सडक पर हुए जलभराव को निकाल दिया गया है।