धारूहेडा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठाता प्रो. ममता कामरा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध जिला रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के शिक्षा महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए बीएड व एमएड में दाखिले के लिए विचार विमर्श हुआ। बैठक में दाखिला विवरणिका को अन्तिम प्रारूप देते हुए 16 नवंबर से दाखिले शुरू करने पर सहमति हुई। बैठक में सतीश खुराना अधिष्ठाता महाविद्यालय, डॉ. नवीन पिपलानी, डॉ. विकास बत्रा, डॉ. ममता अग्रवाल सहित विशेष रूप से आमंत्रित डॉ. विजय सिंह व डॉ. जसविन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















