रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाड़ी-नारनौल रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। जीआरपी के जांच अधिकारी एचसी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को सूचना मिली कि रेवाड़ी-नारनौल रेलमार्ग पर गांव पीथड़ावास के समीप मालगाड़ी की चपेट में एक युवक आ गया है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने बताया कि युवक अचानक साइड़ से आगे गया। ट्रेन से टकराने के कारण युवक का चेहरा छत-विछत होने की वजह से पहचान अब तक नहीं हो पाई। युवक लाइनदार सफेद शर्ट, फौजी रंग की पैंट व हवाई चप्पल पहने हुए था। शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया हुआ है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















