रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 24 घंटे के दौरान जिले में दस नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मामले बढ़कर 253 पहुंच गए। विभिन्न निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू और प्लेटलेट्स की गिरावट के कारण सैकड़ों मरीज उपचाराधीन हैं। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के चलते लोगों के डर बना हुआ है। जिला प्रशासन पर फागिग नहीं कराने का लगातार आरोप लग रहे हैं।
बृहस्पतिवार को गांव ढालियावास के ग्रामीणों ने गांव में फागिग कराने की मांग को लेकर उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। गांव में काफी संख्या में ग्रामीण डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं। इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं गत माह एक 23 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हो चुकी है। इसलिए गांव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए फागिग बहुत जरूरी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से फागिग कराने की मांग की है। ग्रामीण महेंद्र सिंह, रामनिवास, नाथुराम, प्रवीन कुमार, अजीत सिंह, हरीशचंद्र, प्रवीण कुमार आदि ने जल्द गांव में फागिग कराने की गुहार लगाई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे डेंगू के अधिकांश मामले: पिछले 24 घंटे के दौरान नाहड़ में चार, रेवाड़ी शहर, खोल, मीरपुर में दो-दो डेंगू के मामले सामने आए।
जिले में मलेरिया का तुलनात्मक रिपोर्ट
जिले में कुल मामले 253 (सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में 146, निजी अस्पतालों में 107)
दूसरे जिलों के मरीज 02
अब तक हुए सैंपल 1976
नोटिस जारी किए 2538
खंड स्तर पर डेंगू के अब तक के मामले:
रेवाड़ी शहर 153
बावल 24
मीरपुर 23
नाहड़ 23
गुरावड़ा 10