पीपीपी में आय, जाति व दिव्यांगजन के सत्यापन के कार्य को तेजी से पूर्ण करवाएं अधिकारी
रेवाड़ी 10 नवंबर: सुनील चौहान। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज होने से ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। ऐसे में किसी भी रूप से सरकार की योजनाओं का पात्र बनने के लिए परिवार पहचान पत्र में एंट्री अवश्य करवाएं। डीसी बुधवार को अपने कार्यालय में परिवार पहचान पत्र प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे थे। डीसी ने विशेषरूप से दिव्यांगजन से आह्वान किया कि वे परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज करवाएं ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के माध्यम से समाज में अंतिम छोर पर खड़े नागरिक तक सरकार की लोक हितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंनेकहा कि संबंधित अधिकारी परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय, जाति व दिव्यांगजन के सत्यापन के कार्य को तेजी से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की देरी एवं लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आय का सत्यापन इसलिए करवाया जा रहा है ताकि गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण योजना में शामिल कर इन परिवारों के लिए आय के स्त्रोत जुटाकर इनकी आय को बढ़ाया जा सके।
डीसी ने लोगों का आह्वïान किया कि जिन लोगों ने अपना परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी नहीं बनवाई है वे इसे बनवा लें क्योंकि भविष्य में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लाभपात्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अपनी व अपने परिवार की सही जानकारी भरें, यह सभी के हित में है। सही जानकारी होने से पात्र लाभार्थी को सही समय पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर एडीसी आशिमा सांगवान, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, डीडीपीओ एचपी बंसल, डिप्टी सीएमओ डा. विजय प्रकाश, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार धारूहेड़ा अरूण कुमार, डीआईओ सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।