सात साल बेमिसाल: सुनने वाले भी केवल सात, जनसंपर्क विभाग का ये कैसा प्रचार

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी कलाकारों ने गांव सुठाना-सुठाना में किया प्रचार
रेवाड़ी, 9 नवंबर: सुनील चौहान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान हरियाणा सरकार के दूसरी पारी के दो वर्ष सहित सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी कलाकारों द्वारा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। विभाग की ओर से चलाया जा रहा यह प्रचार अभियान 8 दिसंबर तक जारी रहेगा। मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्यों रामानंद, खजान सिंह, सतबीर सिंह ने गांव सुठाना व सुठानी में पहुंचकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी।
विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी क्षेत्रीय गायन शैली के जरिए ग्रामीणों तक पहुंच रही है। प्रचार अभियान के दौरान गायन की परंपरागत शैली में हरियाणा सरकार की अंत्योदय सरल पोर्टल, परिवार पहचान पत्र, ई-ऑफिस, जलशक्ति अभियान, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन, ई-स्टैंप, ई-टैण्डरिंग, जमाबंदी-इंतकाल, कॉमन सर्विस सेंटर आदि के बारे में सरल भाषा में ग्रामीणों को बताया जा रहा है। बोलचाल की भाषा में ग्रामीणों को भी पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ प्रशासनिक कार्यशैली समझ में आ रही है।
भले ही आज तकनीक और विज्ञान का जमाना हो लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की हरियाणवी गायन शैली आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। ग्रामीण अंचलों में लोकशैली के जरिए जागरुकता की अलख आसानी से जगाई जा सकती है और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार इस कला में बखूबी माहिर हंै। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान में भजन पार्टियों द्वारा प्रतिदिन गावों में जाकर लोकप्रिय धुनों पर आधारित विशेष लोकगीत, भजनों व रागनियों के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों के बारे में मनोरंजक शैली में ग्रामीणों को हरियाणा सरकार की उपलब्धियो के बारे में बता रही है।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक डा.अमित कुमार अग्रवाल व डीसी यशेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विभागीय स्तर पर जिला में विशेष प्रचार अभियान के तहत लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से रूबरू करवाना है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।