35 लाख मे जमीन बेची, फिर भी दोबारा से कर लिया कब्जा
रेवाड़ी: सुनील चौहान। गांव जाड़रा निवासी दो बहनों ने अपने ही गांव निवासी एक व्यक्ति से 35 लाख में जमीन खरीदने के बावजूद दोबारा से कब्जा करने का आरोप लगाया है। थाना रामपुरा पुलिस को दी शिकायत में गांव जाड़रा निवासी सरिता और सीमा ने कहा है कि दोनों बहनों ने गांव जाड़रा निवासी पवन कुमार से 12 कनाल चार मरला जमीन 35 लाख रुपये में जमीन खरीदी थी। 30 अक्टूबर 2020 को रेवाड़ी तहसील में जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी। उसी समय उन्होंने बीस लाख रुपये दे दिए थे। 15 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए गए थे। छह लाख रुपये पवन कुमार ने चेक से लिए थे। कोविड-19 संक्रमण के कारण वह नौ लाख रुपये का भुगतान नहीं कर पाई थी। उन्होंने बचे हुए नौ लाख रुपये 14 सितंबर 2021 को प्रदेश सरकार के खजाना में जमा करा दिए थे, जो पवन कुमार ने निकलवा लिए थे। जमीन पर 30 अक्टूबर 2020 से ही उनका कब्जा हो गया था और उन्होंने गेहूं व बाजरा भी उगाया था। दोनों फसलें भी उन्होंने ही काटी थी। 23 अक्टूबर को उन्होंने खेत में सरसों की बिजाई की थी। 30 अक्टूबर को रात के समय पवन ने अपने स्वजन के साथ मिल खेत पर कब्जा करने की नीयत से सरसों की फसल नष्ट कर दी। उन्होंने शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।