धारूहेडा: सुनील चौहान। मानेसर स्थित मारूति सुजकी पावर ट्रेन कंपनी के कर्मचारियो ने नपा सचिव को नंदीशाला में गायों के लिए एंबूलैस लाने के राहत राशि भेंट की। प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि धारूहेडा में बेसहारा पशुओ के लिए औद्योगिक क्षेत्र में सात एकड मे गौशाला बनाई हुई है। समाजेसवियो की ओर से समय समय पर सहायता की जा रही है। गायों की संख्या बढने के लिए तथा उपचार के एंबूलैस की जरूरत थी। तीन चार दिन पहले बैठक आयोजित कर लोगो से एंबूलैस लाने के लिए अपील की गई थी। इसी सूचना के चलते मानेसर स्थित मानेसर स्थित मारूति सुजकी पावर ट्रेन कर्मचारियो की ओर से नकद 51 हजार रूपए एंबूलैस के लिए सहायता राशि भेंट की है। उन्होंने बताया कंपनी कर्मचारियों की ओर से समय पर समय सहयोग किया जा रहा है तथा आगे भी सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर बलिंद्र, मुकेश पंडित, भगवती राठोड, सुनील सिंह, देवेंद्र देवासी आदि शामिल रहे। गोशाला प्रमुख रोहित कुमार व नपा सचिव अनिल कुमार ने इस सहयोग के लिए कंपनी कर्मचारियो का आभार जताया।