धारूहेडा: सुनील चौहान। नंदरामपुर बास रोड स्थित विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल में छोटे छोटे विद्यर्थियो द्वारा ” दीप – डेकोरेशन” उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में शामिल बच्चो ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल निदेशक अभिषेक यादव ने दीपो का पर्व हमारे लिए भाई चारे व सादगी का संदेश देता है। स्कूल में दीप डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया।इस मौके पर हरियाण दिवस को लेकर परम्परागत वेशभूषा” धोती – कुर्ता” पहनावे का प्रदर्शन भी किया गया। बच्चो के सृजनात्मक कौशल पर स्कूल डायरेक्ट अभिषेक यादव व विवेक यादव , प्राचार्य राजपाल यादव द्वारा उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक व प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बधाईंया दी।