प्रयाग स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

धारूहेडा: सुनील चौहान। प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की डॉयरेक्टर केशा यादव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा ग्यारवी बारहवीं की छात्राएं रिचा, राखी इत्यादि ने स्वागत गान से की। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीयपति अवार्ड से सम्मानित देशराज शर्मा , पूर्व सरपंच करण सिंह, सरपंच जोगिंद्र सिंह, प्रधान मनोज कुमार, देशराज सांगवान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।   paryag 3 रिद्धि, रिचा और समूह ने एंडी हरियाणा, रिया, अंजली के समूह ने नन्दी के बीरा, प्रिया, राधिका और समूह ने बावन गज का दामन पर प्रस्तुति देकर हरियाणा की रीति रिवाज और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चो के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर लायक सिंह, गोविंद सिंह, विमलेश यादव , हरीश यादव, विशाल यादव , वरुण यादव और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।