धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव निगांनियावास में शुक्रवार दोहपर पिकअप में लदी कडबी में आग लग गई। आग लगने का कारण तारों में सपार्किंग बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड के अनुसार कोटकासिम निवासी दिनेश की निगांनियावास में रिशतेदारी है। वह गांव निगांनियावास से पिकअप मे कडबी लादकर राजस्थान अपने गांव ले जा रहा था। गांव में लटकते तारो के नीचे से गुजरते समय उठी चिंगारी से कबडी में आग गई। आग लगते ही चालक सुंडाराम ने थाना धारूहेडा पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही धारूहेडा से फायरबिग्रेड गांव निगांनियावास पहुंची, लेकिन जब तक चालक ने कडबी को पिकअप से खाली कर दिया था। अगर समय रहते कडबी को खाली नहीं करता तो कडबी के साथ पिकअप भी आग लग सकती थी।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















