लक्ष्मण यादव की रेवाडी कोठी पर बाजरा लेकर पहुंचे किसान, नारे बाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
हरियाणाः सुनील चौहान। प्रदेश में बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं होने से गुस्साए किसान सोमवार को रेवाड़ी में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की कोठी पहुंच गए तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान कट्टों में भरकर बाजरा भी लेकर पहुंचे। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले यहां करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। उसके बाद विधायक ने किसानों की बात सुनी। प्रदर्शन को देखते हुए विधायक की कोठी पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। इस दौरान किसान 1 क्विवंटल बाजरा विधायक की कोठी पर छोड़ गए किसानों का कहना है कि विधायक ने भरोसा दिया है कि वे इस बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य उनके खाते में पहुंचा देंगे।
दक्षिणी हरियाणा में खरीफ सीजन में बाजरे की खेती होती हैं। सरकार ने बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 निर्धारित किया है। लेकिन इस बार डैच् पर बाजरे की खरीद नहीं हो रही। सरकार ने किसानों को कुछ राहत देते हुए भावांतर भरपाई योजना के तहत 600 रुपए देने की घोषणा की हैए लेकिन इस हिसाब से भी किसानों के बाजरे की कीमत पूरी नहीं हो रही। इसी कारण सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की कोठी पर प्रदर्शन किया।
किसानों अपने साथ कट्टों में भरकर 1 क्विंटल बाजरा भी लेकर पहुंचे। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायक रोजाना कहते है कि एमएसपी हैए थी और रहेगी। सरकार ने 2250 रुपए प्रति क्विवंटल तय किया थाए लेकिन मंडी में किसानों को मंडी में भाव नहीं मिल रहा। इसलिए आज वे 1 क्विवंटल बाजरा विधायक के पास लेकर पहुंचे है और विधायक से बाजरा खरीदने की बात की और 2250 रुपए की मांग की। कामरेड ने कहा कि विधायक ने समस्या की तरफ प्रभावशाली कदम उठाने के आश्वासन देने की बजाए सरकार की बातों को रखा। कामरेड का कहना है कि वे बाजरा विधायक की कोठी पर ही छोड़कर आए हैं।
महज 1200 रुपए में बिक रहा बाजराः
किसान नेता रामकिशन महलावत ने कहा कि सरकार के झूठ को बेनकाब करने के लिए आज प्रदर्शन किया है। एमएसपी की बात करते है और बाजरा 1200 रुपए में बिक रहा हैं। सरकार खाद तक किसानों को उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। उन्होंने कहा कि खाद की किल्लत केन्द्र सरकार की नाकामी है।
सिस्टम को सुधार रहे हैंः लक्ष्मण यादव
वहीं विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हमें जो सिस्टम मिला हैए उस सिस्टम को सुधार रहे हैं। उसभी के सहयोग से ही सरकार की व्यवस्था ठीक चल सकती है। सरकार ईमानदारी से चलना चाह रही है। पूरे देश में बाजरा कही नहीं खरीदा जा रहाए लेकिन जब देशभर का बाजरा हरियाणा में खरीदा जाएगा तो तकलीफ तो होगी। उसी तकलीफ के कारण हमारा किसान मारा जा रहा है। इसलिए हमने तय किया कि किसान के खाते में पैसा जाए। इस बार भी बाजरा बारिश की भेंट चढ़ा है। उसके बाद भी सरकार बाजरा खरीद रही है। भावांतर योजना के तहत पैसों में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि हमनें मुख्यमंत्री से भी इस मामले को लेकर बात की थी। भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी हैं।