मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sports: अभिषेक ने लोंग जंप में गोल्ड , रोहित ने रेस में जीता सिल्वर मेडल, दादा भैया यूथ संगठन ने निकाली सम्मान यात्रा

On: October 24, 2021 3:13 PM
Follow Us:

बावलः सुनील चौहान। जिले के बावल क्षेत्र के गांव गोविंदपुर बास से नेशनल लोंग जंप में गोल्ड मेडल लेकर जीता है नेशनल गेम का आयोजन भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ.  अभिषेक ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का वह इलाके का नाम रोशन किया है वहीँ एक दूसरा मेडल रोहित कुमार 800 मीटर रेस में सिल्वर मैडल जीता है वही उनके स्वागत में गांव गोविंदपुरा से दादा भैया यूथ संगठन के द्वारा मेडल आने की खुशी में बनीपुर चौक बावल से गांव गोविंदपुर बास तक सम्मान यात्रा निकाली जिसमें ग्राम के वह समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के इन जिलों में विकास परियोजनाओं में लगेंगे चार चांद, योजनाओं पर खर्च होंगे 2050 करोड़

 

WhatsApp Image 2021 10 24 at 3.37.37 PM 1
दादा भैया यूथ संगठन जगत सिंह ने बताया क़ि यह जिले के लिए गर्व का विषय है क़ि जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर जिस तरह से मैडल जीते है विशेष रूप से गांव के लिए भी सम्मान की बात है। इसमें केवल बच्चो ही नहीं बल्कि परिवार की भी बड़ी कठिन मेहनत है। सभी बधाई के पात्र है।
अभिषेक फोगाट के पिताजी शमशेर सिंह एक किसान हैं फिर भी बेटे ने बहुत मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है दादा भैया यूथ संगठन की तरफ से व समस्त ग्रामवासी में धारण अनिल सरपंच की तरफ से बच्चों को आशीर्वाद दिया गया वह बच्चों को उचित इनाम से पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें  Rewari: चोरो ने Bright Shine School Dharuhera में लगाई सेंध

 

WhatsApp Image 2021 10 24 at 3.37.39 PMगांव से दादा भैया यूथ संगठन की टीम जिसमें सतवीर सिंह जयप्रकाश एसत्य प्रकाश एयुद्धवीर सिंह एजगत सिंहए अजयए विनयएसुमंत कुमारए टिंकू ए सूबेदार पूर्ण सिंह एधर्मवीर सिंह एवीरेंद्र सिंह एहुकम सिंहए ओम प्रकाश एराम अवतारए देवेंद्र फोगाट व समस्त ग्राम वासियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया बच्चों के कोच रिटायर्ड सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार को गांव की तरफ से सम्मानित किया गया

 

 

WhatsApp Image 2021 10 24 at 3.38.31 PMउन्ही के प्रशिक्षण में इलाके के बच्चे खेलों में बढ़.चढ़कर रुचि दिखा रहे हैं और मेडल लेकर आ रहे हैं एक छोटे से गांव से एक गोल्ड मेडल नेशनल में आना बहुत बड़ी बात है

यह भी पढ़ें  भिवाड़ी के गोल्डन ट्यूलिप होटल से 5 लाख नकदी व लाखो रूपए के जेवरात चोरी, शादी में मची अफरा तफरी

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now