रेवाडीः सुनील चौहान। जिला बीजेपी महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष पिंकी यादव ने सुमन चौहान जो की पहले जिला सचिव थी, उन्हें पदोन्नत करते हुए जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया तथा साथ ही स्वीटी देवी को जिला सचिव का दायित्व दिया गया। पिंकी यादव ने बताया की यह फेरबदल जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव से विचार विमर्श कर के महिला मोर्चा को और अधिक मजबूत करने के लिए किया गया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















