लिंगानुपात नहीं सुधरा तो डाक्टरो पर गिरेगी गाज

रेवाडीः सुनील चौहान।  उपायुक्त यशेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिले में लिंगानुपात, डेंगू, कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला सचिवालय सभागार में समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त ने जिले के सभी एसएमओ को निर्देश दिए कि सीएचसी स्तर पर जिन गांवों में लिंगानुपात 400 से कम है उनका लिंगानुपात सुधारने के लिए पूरी तत्परता व निगरानी से काम करें। उन्होंने कहा कि जनवरी-2022 के पहले सप्ताह में फिर से लिंगानुपात को लेक बैठक की जाएगी। यदि इस अवधि के दौरान इन गांवों में लिंगानुपात 400 से 600 तक नहीं पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग के संबंधित चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोनारोधी वैक्सीन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे सभी अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं ताकि संभावित तीसरी लहर के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

डेंगू की रोकथाम के लिए करवाएं फॉगिंग कार्य
उपायुक्त ने डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से कार्य कर डेंगू रोकथाम के लिए फॉगिंग, सफाई का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका के कर्मचारी गमलों, टायरों इत्यादि में जमा पानी व साफ-सफाई का कार्य दो दिन में करें तथा सुबह-शाम पार्कों व रिहायशी क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य भी करवाया जाए ताकि डेंगू का मच्छर पनपने न पाएं और इस बीमारी पर रोक लगाई जा सके। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू वायरल के लिए गांव के नंबरदारों व ग्राम सचिवों की मदद से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए तथा लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के लिए डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करेगें।
खेतों में जमे बरसात के पानी को 25 अक्तूबर तक निकाले
डीसी ने जिले के जिन गांवों में बरसात के कारण खेतों में पानी जमा है उस पानी को तुरंत निकालने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25 अक्तूबर तक सभी खेतों से पानी निकलवाएं ताकि किसान अपनी आगामी फसल की बिजाई कर सकें। बैठक में डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश, डॉ विकास, डॉ वंदना, डॉ सरोज, डॉ अमन, डॉ अजीत, नगर परिषद सचिव रेवाडी, सचिव नगर पालिका बावल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।