ऑनलाइन फ्रॉड से धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्य गिरोह का एक गुर्गा काबू, जानिए कैसे करते ठगी

हरियाणा: सुनील चौहान। चालाकी से लाेगाें के एटीएम कार्ड काे स्वैप मशीन में स्वैप कर व ऑनलाइन फ्रॉड से धोखाधड़ी कर लाखाें की राशि हड़पने वाले अंतरराज्य गिरोह के एक गुर्गे काे
भिवानी पुलिस ने काबू किया है। आराेपी से पुलिस ने 50 हजार की नकदी भी बरामद की। गिराेह के तीन गुर्गे मध्यप्रदेश पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि तीन सदस्य अभी फरार हैं।

थाना शहर पुलिस को गांव धारेडू निवासी नीरज ने पुलिस काे शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 20 जून 2021 को दादरी गेट स्थिति एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकलवाने के लिए गया था। जब वह एटीएम रूम में एटीएम से पैसे निकलवा रहा था ताे वहां एक व्यक्ति पहले से मौजूद था। एटीएम ट्रांजेक्शन को कैंसिल करने के बहाने उक्त व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था और फिर आराेपी ने उसके बैंक खाते से 74500 रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आराेपी की तलाश शुरू की। जैन चौकी पुलिस में तैनात प्रशिक्षु उप निरीक्षक गौरव ने अपनी टीम के साथ अंतरराज्य एटीएम व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक गुर्गे को पलवल स्थित बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। आराेपी की पहचान पलवल के घाघोट गांव निवासी अनवर के रूप में हुई है। आरंभिक पूछताछ में आराेपी ने 8 लाख की रकम धोखाधड़ी से हड़पना कबूल किया है। आराेपी ने पुलिस काे पूछताछ में बताया कि गिराेह में सात लोग हैं। वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में एटीएम फ्रॉड से ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनके तीन साथी मध्य प्रदेश पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिए हैं।

जैन चाैक पुलिस चाैकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आराेपी गिरोह पांच प्रदेशों में सक्रिय हैं। अभी तक 8 लाख की धोखाधड़ी की वारदात कबूल की है।

फर्जी बिल की मदद से आराेपी तक पहुंची पुलिस:

पांच प्रदेशाें में सक्रिय एटीएम कार्ड काे स्वाइप मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप कर ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह मदद के बहाने एटीएम रूप में घुसकर चंद मिनटाें में ही लाेगाें के बैंक खाताें काे खाली कर देता है। गिरोह के गुर्गे पहले से ही एटीएम रूम के बहार या अंदर जमा रहते हैं। जाे बुजुर्ग व महिला एटीएम उपभाेक्ताओं काे अपना शिकार बनाते हैं धाेखाधड़ी कर एटीएम उपभाेक्ताओं से लाखाें की राशि हड़पने वाले अंतरराज्य गिरोह के गुर्गे पलवल निवासी अनवर काे पुलिस ने पलवल से गिरफ्तार किया है। आराेपी अपने अन्य साथियाें के साथ हरियाणा व दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में भी धोखाधड़ी की वारदातों काे अंजाम दे चुके हैं।

इस तरह पलवल में पुलिस ने अनवर को किया गिरफ्तार

जून महीने में गांव धारेडू निवासी नीरज के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर गैंग के गुर्गों ने 74500 रुपये निकाल लिए थे। पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी ताे पता चला कि नीरज के एटीएम से किसी ने पलवल में एक जनरल स्टाेर से ऑनलाइन खरीददारी की है। जब पुलिस जनरल स्टाेर की तलाश में पलवल पहुंची ताे उसे पता चला कि वहां वह स्टाेर ही नहीं है। इसके बाद खरीद के ऑनलाइन फर्जी बिल मिले, जिस पर प्रोपराइटर अनवर का संपर्क नंबर मिला। संपर्क नंबर की मदद से पुलिस ने आराेपी अनवर को गिरफ्तार किया।

गिराेह ने पलवल में एक फर्जी जनरल स्टोर रजिस्टर करवाया और जनरल स्टाेर पर जीएसटी नंबर लेकर जनरल स्टोर के अकाउंट से एक स्वाइप मशीन बैंक से इश्यू करवाई। फिर नकली बिल बुक व स्टांप तैयार कर फर्जी बिल तैयार किए और इसके बाद लाेगाें काे धाेखे से ठगने का धंधा शुरू किया।
गैंग के सदस्य अलग-अलग जिलाें में एटीएम के आसपास रहते हैं। किसी एटीएम उपभोक्ता काे एटीएम से पैसे निकलने में कोई कंफ्यूजन होती है ताे मदद के बहाने ये लोग चकमा देकर उसका एटीएम बदल देते हैं और उसके एटीएम को स्वाइप मशीन में स्कैन कर खाता खाली कर देते हैं। रुपये आरोपी अनवर के खाते में आते थे। इसके बाद आरोपी अनवर उन पैसों को निकाल कर गिरोह के गुर्गे में आपस में बांट लिया करते थे। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग फरवरी से सक्रिय है और अभी तक लगभग 8 लाख की राशि इस तरह से धोखाधड़ी कर लाेगाें से हड़प चुके हैं।